हाल ही में एल्विस यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था और एनडीपीएस एक्ट के धाराएं लगाई थे जो आज कोर्ट के द्वारा एनडीपीएस के धाराओं में कुछ बदलाव किया गया है।
वह बदलाव क्या-क्या है आईए जानते हैं।
एल्विस यादव एक मशहूर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जो हाल ही में सांप के जहर के केस में गिरफ्तार हुए थे अब कोर्ट से राहत मिली है NDPS एक्ट 8/20 को संशोधन कर 8/22 कर दिया गया है।
यह धारा भी नान सी लेवल है।
इसी को बदलने के लिए एल्विस यादव को आज कोर्ट में लाया गया था और कोर्ट ने एल्विश और उसके साथियों को 14 दिन नन्यायिक हिरासत में भेज दिया है सूत्र की माने तो एल्विस यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही है क्योंकि इस समय सूरजपुर न्यायालय के वकील हड़ताल पर चल रहे हैं।
NDPS के धाराओं की बात करें तो 8/20 में मन को प्रभावित करने वाली कोई भी औषधि जिसको राज्य और राज्य से बाहर बेचना या खरीदने पर प्रतिबंध हो उस मामले में या धारा लगाया जाता है ।
एल्विस के केस में सांप का जहर है ,जो औषधि में काम आता है इसलिए यह धारा लगाया गया है वही 8/22 धारा की बात करें तो इसमें पकड़े गए व्यक्ति पर NDPS के तहत कार्रवाई की जाती है।
इस कानून के तहत दोषी को 1 से 20 साल तक की सजा हो सकती है।