Mondey News

एल्विस यादव को NDPS एक्ट के धाराओं में मिली राहत

हाल ही में एल्विस यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था और एनडीपीएस एक्ट के धाराएं लगाई थे जो आज कोर्ट के द्वारा एनडीपीएस के धाराओं में कुछ बदलाव किया गया है।
वह बदलाव क्या-क्या है आईए जानते हैं।

 

एल्विस यादव एक मशहूर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जो हाल ही में सांप के जहर के केस में गिरफ्तार हुए थे अब कोर्ट से राहत मिली है NDPS एक्ट 8/20 को संशोधन कर 8/22 कर दिया गया है।
यह धारा भी नान सी लेवल है।
इसी को बदलने के लिए एल्विस यादव को आज कोर्ट में लाया गया था और कोर्ट ने एल्विश और उसके साथियों को 14 दिन नन्यायिक हिरासत में भेज दिया है सूत्र की माने तो एल्विस यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही है क्योंकि इस समय सूरजपुर न्यायालय के वकील हड़ताल पर चल रहे हैं।

NDPS के धाराओं की बात करें तो 8/20 में मन को प्रभावित करने वाली कोई भी औषधि जिसको राज्य और राज्य से बाहर बेचना या खरीदने पर प्रतिबंध हो उस मामले में या धारा लगाया जाता है ।
एल्विस के केस में सांप का जहर है ,जो औषधि में काम आता है इसलिए यह धारा लगाया गया है वही 8/22 धारा की बात करें तो इसमें पकड़े गए व्यक्ति पर NDPS के तहत कार्रवाई की जाती है।
इस कानून के तहत दोषी को 1 से 20 साल तक की सजा हो सकती है।

 

Exit mobile version