अगर भारत की बात करें तो भारत का हर युवा बाइक का शौकीन होता है और बाइक चलाना और खरीदना उसका एक पैशन होता है पर क्या आप जानते हैं की बाइक के कुछ पार्ट हैं जिसे आप असली नाम जानते ही नहीं है आप विभिन्न प्रकार के नाम से उसको जानते हैं तो आज के ब्लॉक में हम जानेंगे की गाड़ी के पार्ट का असली नाम क्या होता है जो टेक्निकल नाम होता है उसको हम टेक्निकल नाम से कैसे बुलाते हैं।
दोस्तों गाड़ी के कई पार्ट होते हैं जिनको हम अपने देसी भाषा में ही जानते हैं पर अगर आप इंडस्ट्री में जाएं या कहीं टेक्निकल जगह पर जाए तो उसका नाम अलग होता है तो आज हम गाड़ी के पार्ट का टेक्निकल नाम जानेंगे।
हमारे देश में विभिन्न प्रकार के बाइक पाए जाते हैं पर उनमें जो पाठ का उसे होता है मैक्सिमम पार्ट एक समान ही होता है और उनका काम भी समान ही होता है तो लिए हम चलते हैं देखते हैं की बाइक में कौन-कौन से पार्ट उसे किए जाते हैं
Engine (इंजन)
Fram
Cylinder block(सिलेंडर ब्लॉक)
Crank case (क्रैंक केस)
Magnato
Gas Kit
Starter Motor
Carbuerator
Fuel Cock
Front Suspension
अधिक जानकारी के लिए आप इस यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।
आपके यहां ब्लॉक कैसे लगा कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं और इस ब्लॉक को अपने दोस्तों में भी शेयर कर सकते हैं ताकि उनको भी बाइक के पार्ट्स का नाम अच्छे से पता चल जाये।