आज के समय में हर महीने कोई ना कोई कंपनी अपनी नई बाइक को लांच कर रही है,आज हम इस ब्लॉग में 2024 में लॉन्च हुए टॉप 5 बाइक(Top 5 Bikes Launched In 2024) को जानेंगे।
आइए शुरू करते हैं ।
1-BMW R 1300 GS
हम सबको पता है कि BMW स्पोर्ट बाइक की मशहूर कंपनी है,जिसकी बाइक पावर लुक और फीचर में काफी बेहतरीन होती है।इसी बात को ध्यान में रखते हुए BMW ने BMW R 1300 GS को 13 जून 2024 को लांच किया। यह बाइक 1300 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ आती है ।
माइलेज की बात करें तो यह बाइक 21kmp का माइलेज देता है।इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 21 लाख रुपए है।
2-Kawasaki Ninja ZX- 4RR
Kawasaki का नाम सुनते ही हम लोगों के मन में एक ही बात आता है Ninja h2 और Ninja h2r पर यह कंपनी और भी बाइक बनती है इसी कड़ी में Kawasaki ने Kawasaki Ninja ZX- 4RR में 31 मई 2024 को लांच किया था। यह बाइक 399 सीसी इंजन के साथ आती है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 9 से 10 लाख रुपए है।
3-BMW 1000 XR
BMW ने 14 मई 2024 को BMW 1000 XR को 1000 सीसी के दमदार इंजन के साथ लांच किया।BMW 1000 XR का एक्स शोरूम प्राइस 45 लाख रुपए है।
4-Bajaj Pulsar NS 400Z
इतिहास में पहली बार बजाज ने अपने पल्सर को 400 सीसी के साथ बाजार में उतारा है।यह बाइक 3 मई 2024 को लांच किया गया था।अगर इसके कीमत की बात करें तो आप सुनकर हैरान हो जाएंगे क्योंकि यह बाइक महज 1.85 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस में आती है,400 सीसी में इतनी सस्ती स्पोर्ट बाइक बस बजाज ही दे सकता है।
माइलेज की बात करें तो यहां बाइक 28.5 kmpl का माइलेज देता है।
5-Suzuki VS Storm 400de
सुजुकी एक जापानी कंपनी है जो अपने स्पोर्ट्स बाइक के लिए जानी जाती है Suzuki VS Storm 400de को 29 मार्च 2024 को लांच किया।यह बाइक 776 सीसी के दमदार इंजन के साथ आती है और इसका एक शोरूम प्राइस 10.30 लाख रुपए है ।
यह रही टॉप 5 बाइक ( Top 5 Bikes Launched In 2024) जो 2024 में लांच हुई है ऐसे ही ब्लॉक पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।