भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसून दस्तक दे दिया है और कई जगह बारिश भी शुरू हो गई है इस बारिश के मौसम में हमारा जीवन अस्त व्यस्त ही रहेगा और हम अपना रोज का काम भी करेंगे इसके लिए हमें इस मौसम में बाइक का इस्तेमाल भी करना होगा पर अगर आप कुछ बात ध्यान नहीं रखते हैं तो काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है आज हम इस ब्लॉग में (बारिश में बाइक चलना है तो इस बातों का ध्यान रखे,Tips For Bike Riding Rain) को जानेंगे
आइए शुरू करते हैं।
बारिश के मौसम में ज्यादातर परेशानी बाइक और स्कूटर वालों को होती है क्योंकि सड़क पर फिसलन ज्यादा होता है जिससे कंट्रोल करना आसान नहीं होता है और छोटी-छोटी गलतियां से भी बड़े हादसा हो सकती है इसलिए इन बातों को ध्यान आपको रखना चाहिए।
1- काम स्पीड में गाड़ी चलाएं
बारिश के मौसम में सड़क गिला होता है इसलिए ट्रैक्शन भी काम होता है जिस बाइक को कंट्रोल करना आसान नहीं होता और अचानक ब्रेक लगाना भी खतरे से भरा होता है इसलिए आपको 40 किलोमीटर प्रति घंटा से काम के स्पीड में चलना चाहिए ताकि संतुलन बना रहे ।
2-पानी भर सड़क पर गाड़ी ना चलाएं
बारिश के मौसम में कोशिश करें कि पानी भर सड़क पर गाड़ी ना चलाएं अगर सड़क पर पहली बार जा रहे हैं तो बिल्कुल नाचना है क्योंकि गड्ढे कहां है कुछ पता नहीं होता है हाथ से होने की संभावना है अधिक हो जाती है साथ ही साथ पानी ज्यादा होने पर पानी साइलेंसर में भी जा सकता है जिससे बाइक बंद हो सकती है।
3-रेनकोट का प्रयोग करें
बारिश में गाड़ी के साथ-साथ अपना भी ख्याल रखना होता है क्योंकि बारिश में भीगने से बुखार सर्दी और अन्य तरह की बीमारियां हो सकती है इसलिए रेनकोट का प्रयोग अवश्य करें।
4-हेलमेट का प्रयोग करें
बारिश में हेलमेट का प्रयोग अति आवश्यक होता है इससे आपकी सुरक्षा और बढ़ जाती है साथ ही साथ बारिश के बूंद से आपका आंख और चेहरा बच्चा रहता है।
5-फिंगर वाइपर का प्रयोग करें
बारिश में अगर हेलमेट लगते हैं तो एक समस्या आ सकती है हेलमेट के वाइजर (ग्लास )पर बारिश के बूंद पड़ेगा जिससे आगे कम दिखाई देगा,इसके समाधान के लिए आप फिंगर वाइपर का प्रयोग कर सकते हैं
6-गाड़ी का सर्विस अवश्य करा ले
अगर आपको रोज 50 से 100 किलोमीटर बाइक से काम करना पड़ता है तो बारिश से पहले गाड़ी का सर्विसिंग अवश्य कर लें जिससे आप कभी बारिश में ना फंसे से क्योंकि हम सबको पता है बारिश में बाइक को अधिक पावर देना होगा। इसलिए सर्विसिंग जरूरी है।
यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में भी शेयर करें।