HomeHomeNet worth of Virat Kohli -विराट कोहली नेट वर्थ

Net worth of Virat Kohli -विराट कोहली नेट वर्थ

Virat Kohli Network Worth

टीम इंडिया और आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली के का जन्म 5 नवंबर 1988 को न्यू दिल्ली में हुआ था। जब भी इंडियन क्रिकेट की बात करते हैं तो कोहली का नाम जरूर आता है । IPL हो टेस्ट हो या हो T20, वनडे सभी फॉर्मेट में विराट कोहली का बल्ला लगातार बोलता है।
कोहली क्रिकेट के साथ-साथ बिजनेस प्रमोशन विज्ञापन से भी मोटा पैसा बनाते हैं
अगर हम विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करवाना चाहते हैं तो लगभग करोड़ों रुपए खर्च करना पड सकता है।
जैसे-जैसे कोहली बालों से रनों का बौछार करते है वैसे ही पैसे भी उनके पास आते हैं। कोहली क्रिकेट के साथ-साथ कई कंपनी के ब्रांड एंबेसडर और कई कंपनी में इन्वेस्टमेंट भी किए हैं

Virat Kohli Net Worth

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज वविराट कोहली विश्व के अमीर क्रिकेटरों के लिस्ट में शुमार है, सूत्रों का माने तो कोहली का नेट वर्थ 2023-24 में 127 मिलियन डॉलर यानी 1046 करोड रुपए है।

BCCI से कितना मिलता है पैसा

बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और इसीलिए वह इंडियन क्रिकेटर का काफी अच्छी खासी सुविधा और पैसे देती है । BCCI के कॉट्रेक्ट के अनुसार विराट कोहली को A+ ग्रेड में रखा गया है जहां उन्हें लगभग 7 करोड़ सालाना मिलता है, वहीं अगर प्रारूप के अनुसार बात करेंगे टेस्ट में ₹15 लख रुपए मिलता है वनडे में ₹6 लाख रुपये T20 ₹3 लाख मिलता है।

सोशल मीडिया से होती है मोटी कमाई

सोशल मीडिया में काफी मशहूर विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 267 मिलियन फॉलोअर है जहां वह एक पोस्ट के करोड़ों रुपए लेते हैं

अन्य कमाई का जरिया

कोहली देश के बहुत ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं जैसे मान्यवर पेप्सी ,उबर, MRF टायर, स्टार स्पोर्ट्स, Puma इत्यादि ब्रांड के विज्ञापन से मोटी कमाई होती है।
विराट ने बहुत सारे कंपनियों में इन्वेस्टमेंट भी किया है जैसे technology Private Limited, sport canva, Funware इत्यादि।

लग्जरी कार के शौकीन है विराट कोहली

क्रिकेट के अलावा विराट को कारों का शौक है, कोहली के कलेक्शन में एक से एक शानदार लग्जरी कर मौजूद है सूत्रों के मुताबिक विराट के पास 5 से 6 लग्जरी कार हैं जैसे Audi Q7(70 से 80 लख रुपए),Audi Rs5( एक करोड़ ),Audi R8LMX (2.97 करोड़), Land Rover Vogue(2.26 करोड़) इत्यादि कारे है।
दोस्तों आशा करता हूं कि यह ब्लॉक से आपको Virat Kohli Net Worth की जानकारी मिली होगी ।
अगर ब्लॉक अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में भी शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img