साधारण कार तो सबको पसंद होता है पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें Off Roading ,पहाड़, उबर- खाबड़ जगह पर भी कार चलाने का शौक होता है।उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए बहुत सारी कंपनियां ऑफ रोडिंग कार बनती हैं उसी में से एक है Land Rover Defender।
Land Rover Defender ना एक कार है बल्कि एक छोटा हाथी भी कह सकते हैं क्योंकि यह पावर और आकार में हाथी से काम नहीं है।अगर आप गाड़ियों के शौकीन है और आपको पहाड़ों पर चलाना और अपलोडिंग करना पसंद है तो आप की पहली पसंद Land Rover Defender होनी चाहिए।
आइए इसके और खासियत के बारे में जानते हैं।
Variant And Colour
Land Rover Defender 30 वेरिएंट और 11 कलर विकल्प में आता है। 30 वेरिएंट में कंपनी काफी अलग-अलग फीचर और पावर देता है जो लोगो लोगों के पसंद और शौक पर निर्भर करती है।
Land Rover Defender Price In India
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लैंड रोवर की कार काफी शानदार और लग्जरियस होती हैं इसलिए इसकी कीमत भी काफी अधिक होती है।
वैसे Land Rover Defender की बात करें तो यह गाड़ी 93.55 लाख रुपए से 2.30 करोड़ रुपए के बीच में आती है।
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं Land Rover Defender 30 वेरिएंट में आती है तो फीचर के अनुसार इसकी कीमत भी अलग-अलग होती हैं।
Type Of Fuel Used
Land Rover Defender पेट्रोल,डीजल और हाइब्रिड तीनों प्रकार के ईंधन से चलती है।
Engine feature Of Land Rover Defender
Land Rover Defender में काम के हिसाब से इंजन भी काफी पावरफुल होता है जो Off Roading के समय काफी सहायक होता है Land Rover Defender में 1997cc, 1996cc,2997cc और 4999cc का पावरफुल इंजन होता है, जो 296-518 bhp और 400-650 NM का टॉर्क देता है।
Drive Type
जैसा कि हमें मालूम है कि इस गाड़ी का प्रयोगOff Roading के लिए ज्यादातर किया जाता है इसलिए इसमें 4WD / AWD(All Wheels Drive) दिया जाता है।
Land Rover Defender Mileage
लैंड रोवर डिफेंडर 6.8-9.2 24 kmpl पेट्रोल और 6.8 -12.4 kmpl डीजल से माइलेज देता है।
Customer Review
Exterior-4.8
Comfort-4.4
Performance-4.8
Fuel economy-4.1
Value for money-4.4
इन रिव्यु के अनुसार हम अनुमान लगा सकते हैं कि लैंड रोवर डिफेंडर एक बहुत ही बेहतरीन कार है,उन लोगों के लिए जो पहाड़ो पर कार से जाना या Off Roading के शौकीन है।