Khan Sir Biography
दोस्तों आज हम भारत के एक ऐसे अध्यापक की बात करने जा रहे हैं जो एक अध्यापक के साथ-साथ एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं । इन्होंने अपने यूट्यूब करियर का शुरुआत 2019 में किया था और आज 22.9 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ दुनिया के सबसे बड़े एजुकेशनल यूट्यूब चैनल बनकर उभरा हैं ।
वह टीचर है बिहार और भारत देश के जाने-माने खान सर आज हम Khan Sir Biography और जीवन के बारे में जानकारी लेंगे।
खान सर GK,GS प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी हैंऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से करवाते हैं। ऑनलाइन के लिए उन्हें उनके Application जो Play Store पर है वहां से आप जुड़ सकते हैं और ऑफलाइन के लिए पटना स्थित उनके ऑफलाइन सेंटर पर जाकर आप ऑफलाइन जुड़ कर अपना तैयारी सुचार रूप से कर सकते हैं।जहां रोजाना हजारों स्टूडेंट एक साथ पढ़ाई करते हैं।
कौन है खान सर
खान सर का जन्म दिसंबर 1993 को गोरखपुर के पड़ोसी जिले देवरिया में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था पर वर्तमान में वह पटना में रहते हैं खान सर एक मध्यवर्गी परिवार से आते हैं जहां उनकी माता एक गृहणी और पिता सेवानिवृत्ति सेना अधिकारी थे।
पिता से प्रेरित खान सर भी बचपन से सेना में जाने की इच्छा थी ।
जिसके लिए उन्होंने NCC भी लिया पर किस्मत में कुछ और ही लिखा था इसलिए कुछ कारणवश सेना में नहीं जा पाए। सूत्रों का माने तो खान सर का पूरा नाम फैसल खान है, जिसका पुष्टि सोशल मीडिया पर होती है पर आधिकारिक रूप से कोई साक्ष्य नहीं है ।
खान सर वर्तमान में पटना और दिल्ली में बच्चों को पढ़ाते हैं जहां उनके साथ अलग-अलग टीचर भी काम करते हैं खान सर को विज्ञान,इतिहास,भूगोल और राजनीति में महारथ हासिल है और इन्हीं विषयों को पढ़ाते हैं।
Book written by Khan sir
- Kiran Science Numericals Physics and Chemistry Book
Kiran NCERT Indian polity and constitution look
Samany vigyan book.
Railway general science
Khan Sir Age,Height,Weight
वर्तमान में खान सर 31 साल के हैं और इनका वजन 65-70 Kg के बीच में है और हाइट 5 फीट 5 इंच यानी 165 सेंटीमीटर है।
Khan Sir Educational Qualification
Khan Sir 12वीं तक अपने गांव में पढ़ाई की उसके बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से Bsc और Msc किया और उसके बाद एक शिक्षक के रूप में काम करने लगे।
आशा करता हूं दोस्तों इस ब्लॉक से आप Khan Sir Biography के बारे में अच्छे से जानकारी हो गई होगी। अगर ब्लॉक अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें धन्यवाद।