Mondey News

Kawasaki Ninja 500 Features इस बाइक के आगे कोई नहीं टिक पाएगा।

भारत में आजकल अच्छी सड़के होने के साथ-साथ लोगों को रफ्तार और सपोर्ट बाइक में ज्यादा ही दिलचस्प होने लगी है इसको ध्यान रखते हुए मशहूर स्पोर्ट बाइक की मशहूर कंपनी Kawasaki ने Kawasaki Ninja 500 भारतीय मार्केट में उतार दिया है।आज हम इस ब्लॉग में Kawasaki Ninja 500 के Price Top speed और अन्य जानकारी लेंगे।

Kawasaki Ninja 500 Price

कावासाकी निंजा 500 देश की सबसे महंगी बाइक में से एक है जिसका एक्स शोरूम प्राइस 5.40 लाख रुपए से शुरू होता है इसके बाद भी और सारी बाइक हैं जो निंजा 500 के प्राइस रेंज में आते हैं पर निंजा 500 स्पोर्ट लुक के साथ-साथ अन्य फीचर्स प्रदान करता है जिससे यह और बाइकों से अलग होता है।

Kawasaki Ninja 500 Engine Features

कावासाकी निंजा 500 में 451 सीसी का पावरफुल इंजन आता है जो लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन होता है और
यह बाइक 6000 RPM पर 42.6NM का टॉर्क उत्पन्न करता है।यह इंजन ट्विन सिलेंडर होता है और अगर पावर की बात करें तो यह इंजन 9000 RPM पर 45 HP का पावर देता है।

Kawasaki Ninja 500 Other Features

आपकी जानकारी के लिए बता दू कि निंजा 500 निंजा 400 से मिलता जुलता बाइक है लेकिन फीचर दोनों में काफी अलग है निंजा 500 की फीचर की बात करें तो इसमें कॉर्निंग ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुएल चैनल ABS, लॉन्च कंट्रोल,ट्रेक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर और 6 गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है।

Kawasaki Ninja 500 Fuel Tank Capacity

कावासाकी निंजा 500 एक स्पोर्ट बाइक होने के साथ-साथ बिना रुके लंबी दूरी तय करने की क्षमता भी होती है इसके लिए बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक लगा होता है अगर बाइक की माइलेज की बात करें तो यह बाइक 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देता है और इसकी टॉप स्पीड 189 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसको 100 किलोमीटर प्रति घंटा का स्पीड प्राप्त करने में मात्र 4.7 सेकंड का ही समय लगता है।

Disclaimer

इस ब्लॉग में दी गई जानकारी कावासाकी निंजा 500 से जुड़ी हुई है और इसमें निंजा 500 के फीचर स्पीड प्राइस फ्यूल टैंक और इतिहास फीचर के बारे में बताया गया है इस ब्लॉक के में दी गई संपूर्ण जानकारी आधिकारिक वेबसाइट और न्यूज़ मीडिया से लिया गया है अगर आपको किसी प्रकार की त्रुटि लगती है तो आप हमें सूचित कर सकते हैं आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।

Exit mobile version