Mondey News

कार गाड़ी चालक बारिश में सावधान जान ने ये टिप्स Driving Tips In Rainy Season

भारत के मौसम की बात करें तो यहां सर्दी गर्मी बरसात तीनों का मजा मिलता है पर गाड़ी चालकों को इन मौसम के साथ-साथ अपने गाड़ी चलाने के तरीके में बदलाव लाना पड़ता है। बारिश में गाड़ी चलाना काफी आनंददायक होता है पर अगर आप बारिश से पहले कुछ बातों का ध्यान नहीं देते हैं तो आपका आनंद सपना ही रह जाएगा ।
तो आईए जानते हैं, बारिश में यात्रा मनोरंजक बनाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए।

1-गाड़ी का सर्विस जरूर कराएं।

गाड़ी का सर्विस सीधे तौर पर बारिश से जुड़ा नहीं है पर साधारण मौसम के विपरीत मौसम में चलने के लिए गाड़ी को अधिक पावर लगाना होता है और साथ ही वाइपर का प्रयोग अति आवश्यक हो जाता है। इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए गाड़ी के वाइपर और ब्लड की सर्विस अच्छे से करा लें। बारिश में दूसरा महत्वपूर्ण काम टायर का होता है क्योंकि बरसात के कारण फिसलने ज्यादा होता है ,अगर टायर में ग्रिप नहीं अच्छा है तो दुर्घटना हो सकती है इसलिए आपको बारिश से पहले ही इन सभी बातों को ध्यान रखना चाहिए।

2-गाड़ी के छत(High Beam Light)पर लगे भी लाइट का प्रयोग ना करें !

बारिश में लाइट का भी बहुत महत्वपूर्ण काम होता है पर गाड़ी के सामने लगी लाइट का ही प्रयोग करें छत पर लगे लाइट का प्रयोग दुर्घटना को दावत देना होगा क्योंकि ऊपर से आने वाली लाइट बारिश के बूंद से टकराकर ड्राइवर के आंख में आएगी, जिससे चालक को परेशानी होगी साथ ही साथ सामने से आने वाली गाड़ियों को भी दिक्कत होगी इनका एक ही समाधान है कि बीम लाइट या फोग लाइट का प्रयोग करें।

3-अधिक सतर्क होकर गाड़ी चलाएं!(Driving Tips In Rainy Season)

बारिश में चालक को अधिक सतर्क होकर गाड़ी चलाना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश में पानी की वजह से सड़क पर गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं इससे दुर्घटना होने की संभावना अधिक होती है।

4-आगे की गाड़ी से दूरी बनाकर चलें!

बारिश के समय अपने आगे चलने वाली गाड़ी से सुरक्षात्मक दूरी बनाकर ही रहे क्योंकि गीले सड़क पर अचानक ब्रेक लगाना खतरनाक होता है इसलिए सुरक्षात्मक दूरी बनाकर ही चलना आपके लिए अच्छा होगा।

5-मूसलाधार बारिश में गाड़ी को रोक ले!(Driving Tips In Rainy Season)

मूसलाधार बारिश में आगे बहुत कम दिखाई देता है इससे दुर्घटना होने की संभावना अधिक हो जाती है इसलिए मूसलाधार बारिश में गाड़ी को किनारे लगाकर बारिश का काम होने का इंतजार करें उसके बाद अपना यात्रा सुरक्षात्मक तरीके से करें।

आप को यह जानकारी (Driving Tips In Rainy Season)कैसा लगा कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं और ऐसे ही ब्लॉक पढ़ने के लिए हमें फॉलो कर सकते हैं।

 

Exit mobile version