Mondey News

मोदी के बाद कौन है पीएम पद के सबसे पसंदीदा चेहरा?

हम सभी जानते हैं कि भारत में चुनाव आने ही वाला है जिसमें हम MP और देश का अगला प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे और आप सभी को पता होगा कि 2014 से लगातार भाजपा जीते आ रही है ना सिर्फ जीते बल्कि वोट परसेंटेज और सीट की संख्या भी बढ़ती आ रही है इसलिए देश के पहले पसंदीदा पीएम मोदी जी ही हैं,पर आगामी लोकसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए कई एजेंसियां अपना सर्वे जारी कर रही हैं और देश के जनता का मूड जानने की कोशिश कर रही हैं ऐसा ही सर्वे एक सर्वे एजेंसी नेटवर्क 18 ने किया है जिसको हम इस ब्लॉग में जानेंगे।

क्या कहता है सर्वे?

 

हाल में ही नेटवर्क 18 ने एक मेगा ओपिनियन पोल देश में जारी किया था जिसमें 59% लोग ने प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी जी को सबसे सक्षम व्यक्ति माना वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के राहुल गांधी जी हैं जिनको 21 % लोग ने पसंद किया जो मोदी जी के तुलना में 38 % कम है लिस्ट में कुछ अन्य लोग भी हैं उनको भी जान लेते हैं तीसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी पीएम पद के दावेदार हैं जिनका 9% लोग पसंद करते हैं।
दोस्तो इस सर्वे को 21 राज्य के 518 लोकसभा क्षेत्र में कराया गया था।

कौन राज्य बन सकता है लोकसभा चुनाव 2024 में ट्रंप कार्ड?

लोकसभा चुनाव में यूपी का रोल हर बार काफी आम होता है क्योंकि यूपी में कुल 80 लोकसभा सीट है अगर यूपी के राजनीति को देख तो NDA 2024 में 80 में से लगभग 75 -77 सीट लाने की संभावना है वहीं विपक्षी दल को 3-5 सीट मिलने की संभावना है|

2024 लोकसभा चुनाव में कौन है बीजेपी के प्रमुख चेहरे?

बीजेपी ने 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दिया है जिसमें मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक शामिल है जैसे नितिन गडकरी पीयूष गोयल अनुराग ठाकुर और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी सहित अन्य लोग भी शामिल हैं|

दोस्तों कौन होगा देश का अगला पीएम कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं और अगर पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में और फ्रेंडों दोस्तों कौन होगा देश का अगला पीएम कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं।

Exit mobile version